टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

प्रदेश की स्थिति पर सीएम योगी ने की विधायकों से बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विधायक गणों से बात की। बातचीत में सीएम ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान की गतिविधियों को जाना। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से की गई तैयारियों को भी बताया और 15 अप्रैल से लॉकडाउन समाप्त करने पर विधायकों की राय मांगी। पूछा कि किस प्रकार से लॉकडाउन के बाद कि व्यवस्थाएं संचालित की जाएं और किस प्रकार की व्यवस्थाएं पहले खोली जाए इस पर अपनी राय दें। मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड में सभी जनप्रतिनिधियों से 1-1 करोड़ की धनराशि प्रदान करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 8 नई कोरोना टेस्टिंग लैब बनाई गई है अब इनकी संख्या कुल 11 हो गयी है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कहा कि मुख्यमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ठेले, खुमचे व गरीब मजदूर जिनके पास राशन कार्ड न हो ऐसे लोगों की सूची बनाकर प्रशासन को उपलब्ध कराएं। जिससे उनके कार्ड बनाये जा सके और उनके खातों में तत्काल 1-1हजार रुपये की सहायता भेजी जा सके

तबलीगी जमात को बढे मामलों का कारण बताया
मुख्यमंत्री ने कहा की तबलीगी जमात के लोगों के कारण कोरोना के केसों में अचानक इजाफा हुआ है। इस पर रोक के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। सीएम ने विधायकों से कहा कि किसी भी कार्य के दौरान कहीं भीड़ ना हो इसके लिए आप लोग अपील करें। 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान भी एक साथ सब कुछ बंद ना करें, अस्पताल की लाइट बंद नहीं होगी,स्ट्रीट लाइट जलेगी।

कहा, यूपी सबसे बड़ा राज्य हमारे सामने बड़े चैलेन्ज
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोरना संकट से इटली, स्पेन और अमेरिका जैसे देशों में स्थिति बहुत खराब है। भारत में भी कोरोना का संकट है, देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते हमारे सामने के चैलेंज बहुत बड़े हैं। सीएम ने टीम 11 के बारे में विधायकों को बताया और कहा कि 11 कमेटियां हमने गठित की हैं ताकि दूसरी स्टेज पर ही कोरोना को रोका जाए सके। जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए भी यह कमेटी पूरी सख्ती से काम कर रही है।

कृषि उत्पादन आयुक्त की कमेटी सप्लाई चैन को व्यवस्थित कर रही है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में मरीजों के इलाज के लिए कमेटी काम कर रही है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा टेस्टिंग लैब की व्यवस्था देख रहे हैं। अपर मुख्य सचिव गृह की कमेटी लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button