सीएम योगी का बलिया और वारणासी दौरा, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक
बलिया में प्रशासन ने पत्रकारों को रोका, जमकर नारेबाजी: वीडियो
बलिया/वाराणसी, 26 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो) : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण समेत विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बलिया और वाराणसी का दौरा किया। जहां बैठक में सीएम ने शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए योजनाओं को जल्द धरातल में लाने का निर्देश देने के साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।
सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद कोविड संक्रमण सहित विकास कार्यों को लेकर बैठक करने वाराणसी पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा कारणों से बीएचयू के सभी गेट अन्य लोगों के लिए बंद कर दिए गए। उनका हेलिकाप्टर रविवार दोपहर बाद 3:35 बजे बीएचयू कैंपस में पहुंचा। यहां से बैठक के लिए बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस रवाना हो गए। वाराणसी मंडल के चंदौली व गाजीपुर आदि जिलों को लेकर भी सतर्कता बरतने की अधिकारियों से अपील की। वाराणसी में सीएम के साथ बैठक में अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, अपराजिता सोनकर, मृदुला जायसवाल, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, वीडीए उपाध्यक्ष, बीएचयू कुलपति, जिलाधिकारी चंदौली और गाजीपुर आदि शामिल हुए। इस दौरान जन प्रतिनिधियों से भी कोरोना संक्रमण काल में जनहित के लिए सक्रिय रहने की सीएम ने अपील की। शाम 5:50 बजे बैठक समाप्त होने के बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
सीएम योगी ने कोविड-19 के स्थिति की ली जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर 12.25 बजे बलिया जिले में पहुंचे। गोरखपुर से उड़ा उनका हेलीकाप्टर कैस्टरब्रिज स्कूल परिसर में बने हेलीपैड पर उतरा। इस दौरान स्कूल का मुख्य द्वार मीडियाकर्मियों के लिए बंद कर दिया गया। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम ने समीक्षा बैठक शुरू की तो कोरोना संक्रमण से लेकर बाढ़ पर तैयारियों पर उनका फोकस रहा। इसके बाद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर वाराणसी में समीक्षा बैठक के लिए दोपहर बाद रवाना हो गए। हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे स्कूल परिसर के सभागार में चले गए, जहां कोविड-19 से जुड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक पहले कलेक्ट्रेट के सभागार में होनी थी किंतु अफसरों ने अंतिम समय में स्थान परिवर्तित कर दिया। स्कूल परिसर का मुख्य द्वार पूरी तरह बंद होने के कारण मीडियाकर्मियों को मुख्यमंत्री की एक झलक भी नहीं मिल सकी। मुख्यमंत्री स्कूल परिसर में ही समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद वाराणसी में समीक्षा के लिए रवाना हो गए। समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और दोपहर 3.09 बजे हेलीकाप्टर से वाराणसी रवाना हो गए।