उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

सीएम योगी बुधवार को जाएंगे हाथरस, जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए हादसे को लेकर योगी सरकार अलर्ट है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कल यानी बुधवार को हाथरस जाएंगे। वहीं सीएम योगी ने एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे में दुर्घटना के कारणों की जांच रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। साथ ही पीएम मोदी की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है। वहीं जिला प्रशासन ने आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 जारी किए हैं।

अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी के मुताबिक अब तक मरने वालों की संख्या 87 है। घायलों की संख्या 18 है और वे खतरे से बाहर हैं। हालांकि अभी मृतकों की संख्या की पुष्टी होने में समय लगेगा। वहीं सीएम योगी ने घटना को लेकर अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं और पल-पल प्रकरण पर नजर बनाए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर मंत्री असीम अरुण, संदीप सिंह और लक्ष्मी नारायण चौधरी को मौके पर भेजा है। इसके साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी प्रशांत कुमार को भी मौके पर भेजा है। सीएम इन सभी अधिकारियों और मंत्रियों के संपर्क में हैं। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि घटना का दोषी कोई हो, बचेगा नहीं, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सड़क की वजह से मची भगदड़!
मौके पर पहुंचे मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल घटनास्थल का दौरा करेंगे। घटना की प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला देवी कहती हैं कि वहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग खत्म होते ही कई लोग वहां से निकलने लगे। सड़क उबड़-खाबड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े।

वहीं हाथरस हादसे में मृत और घायल व्यक्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अन्य हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।
आगरा जोन कंट्रोल – 7839866849
अलीगढ़ रेंज कंट्रोल – 7839855724
आगरा रेंज कंट्रोल – 7839855724
हाथरस कंट्रोल – 9454417377
एटा कंट्रोल – 9454417438
अलीगढ़ कंट्रोल – 7007459568

Related Articles

Back to top button