अयोध्या में 27 से रामायण मेला, CM योगी करेंगे उदघाटन, चार दिवसीय मेले में ये रहेगा कार्यक्रम
राम विवाह के उपलक्ष्य में 27 नवम्बर से अयोध्या में आयोजित चार दिवसीय रामायण मेला का उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जबकि मेला समापन समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी। समाजवादी चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया की ओर से परिकल्पित रामायण मेला के अनावरण व समापन पर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के आगमन की परम्परा 2007-08 से विछिन्न हो गयी थी। मुख्यमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में इस परम्परा को बहाल करेंगे।
इस बीच रामायण मेला के सांस्कृतिक संध्या में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक दल एवं कलाकारों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी रही है। इसी क्रम में संस्कृति विभाग के सचिव शिशिर ने कलाकारों का नाम व सांस्कृतिक दल तय कर दिए हैं। संस्कृति विभाग की स्वायतशासी संस्था अयोध्या शोध संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी रामतीरथ ने बताया 27 नवम्बर को पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में मशहूर पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल भजन गायन प्रस्तुत करेंगी।
पहले दिन सुश्री कल्पना एस वर्मन का लोक गायन व राजकुमार झा का पखावज वादन होगा जबकि सतना की रामलीला मंडली मंचन करेगी। दूसरे दिन 28 नवम्बर को राम विवाह के मुख्य पर्व पर संजोली पाण्डेय की ओर से अवधी लोक गायन एवं सुमिष्ठा मिश्रा केवट प्रस़ग पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। इसी तरह 29 नवम्बर को प्रसिद्ध भजन गायिका तृप्ति शाक्या व रमेश कुमार सुदर्शन भजन प्रस्तुत करेंगे जबकि शचि द्विवेदी नृत्यनाटिका प्रस्तुत करेंगी। वहीं 30 नवम्बर को विजय अग्निहोत्री, शबीना सैफी व अनुमेहा गुप्ता भजन प्रस्तुत करेंगी। राकेश श्रीवास्तव जादू दिखाएंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई
रामायण मेला समिति ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी है। समिति के संयोजक आशीष मिश्र ने बताया कि 26 नवम्बर को राम बाजार का शुभारम्भ होगा जिसमें 60 दुकानें लगेंगी। इस बाजार में खादी व हथकरघा मंत्रालय की 20 व ओडीओपी की दस दुकानें शामिल है। उधर तीन दिवस रामविवाह का आयोजन अवध विश्वविद्यालय एवं झुनझुनवाला स्नातक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। इसके अलावा रामायण चित्र वीधिका प्रतियोगिता तीन वर्गों कक्षा छह से आठ, कक्षा नौ से 12 व स्नातक वर्ग में होगी जिसमें कुल पांच बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। अंतिम दिवस पर 30 नवम्बर को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।