उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ

ज्ञानवापी पर गहमागहमी के बीच कल बनारस पहुचेंगे सीएम योगी

संजय सक्सेना, लखनऊ

बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में एक तरफ ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर हलचल तेज है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने का कार्यक्रम बन रहा है। मोदी एक माह के भीतर वाराणसी पहुच सकते हैं। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान वाराणसी की विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को परख सकते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 13 मई को वाराणसी के विकास कार्यो की समीक्षा के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी माह के अंत में या अगले माह की शुरुआत में पीएम नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं। इस लिहाज से पीएम की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल जरूरी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर 13 मई को वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस बाबत प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी प्रातः 11 बजे वाराणसी पहुंच कर जंगमबाड़ी मठ में आयोजित वीर शैव सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद सीएम कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएम की प्राथमिकता वाली योजनाओं की गहन समीक्षा होगी। माना जा रहा है कि योगी अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी के संभावित दौरे को वह अंतिम रूप देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक के बाद शाम छह बजे डीएवी पीजी कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चौरी-चौरा कांड की 100 वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।इसके साथ ही योगी का श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने एवं दशाश्वमेध प्लाजा समेत अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण का भी कार्यक्रम है। अगले दिन सुबह यहां से प्रस्थान करेंगे। हालांकि, अभी पीएम का वाराणसी दौरा तय नहीं है।

Related Articles

Back to top button