उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

CM Yogi आज शिव भक्तों पर बरसाएंगे फूल; मेरठ, बागपत और गाजियाबाद में कांवड़ मार्ग का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी 11.20 बजे लखनऊ से राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 11ः30 बजे से 12ः30 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सीएम योगी आज मेरठ, बागपत और गाजियाबाद में हवाई सर्वेक्षण करेंगे और इस दौरान कांवड़ियों पर फूलों की बारिश भी करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आज मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव और गाजियाबाद जिले के दुग्धेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का जायजा लेंगे। सीएम यहां कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान सीएम भक्तों पर फूलों की बारिश करेंगे और यात्रा को लेकर किए गए सुरक्षा के इंतजाम देखेंगे।

बता दें कि आज यानी 02 अगस्त के दिन सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। ये दिन शिव जी की पूजा करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। मान्यता है कि सावन शिवरात्रि पर महादेव की पूजा के साथ-साथ शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं। आज इस दिन पर मंदिरों में शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा। शिवरात्रि पर रामनगरी में कांवड़ियों का रेला उमड़ने की उम्मीद है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। रामनगरी की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। यातायात प्रतिबंध और कड़े कर दिए गए हैं। वहीं सावन शिवरात्रि की पूर्व संध्या में बाइक से 50 हजार से अधिक कांवड़िए अयोध्या पहुंचे। सरयू में डुबकी लगाकर विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। सावन शिवरात्रि पर करीब दो लाख कावड़िया भक्तों के आगमन की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में बुधवार को बारिश के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पर सड़क पर भरा पानी उछालने और महिला को खींचकर गिराने के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस घटना के अपराधियों के लिये ‘सद्भावना ट्रेन’ नहीं बल्कि ‘बुलेट ट्रेन’ चलेगी।

Related Articles

Back to top button