उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सीएम योगी का चला डंडा, करप्शन में फंसे डिप्टी एसपी को बनाया सिपाही; घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल

लखनऊ: अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने वाले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बार फिर चर्चा में हैं। घूस लेते एक अधिकारी को कांस्टेबल (Constable) बनाने का निर्देश दे दिया है। इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि डिप्टी एसपी (Deputy SP) विद्या किशोर शर्मा को 2021 में रामपुर (Rampur) में पोस्टेड किया गया था। जहां उनपर रिश्वत लेने का आरोप लगा था जिसके बाद योगी ने यह फैसला लिया है।

सीएम योगी ने एक डिप्टी एसपी को पलभर में कांस्टेबल बना दिया यूपी में सीएम ने करप्शन पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है। डिप्टी एसपी पर घूस लेने का आरोप लगा था। जो बाद में सिद्ध हो गया था इसी के बाद सीएम ने विद्या किशोर शर्मा पर एक्शन ले लिया।

विद्या किशोर शर्मा को 2021 में रामपुर में पदस्थापित किया गया था, जहां उन्हें रिश्वत मामले में प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित कर दिया गया था। और मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। जांच में विद्या किशोर शर्मा को दोषी पाया गया था गृह विभाग ने यह जानकारी साझा की है।

Related Articles

Back to top button