उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

CM योगी का क्रेज, ‘बुलडोजर बाबा’ के बाद अब ‘बुलडोजर राखी’, जमकर हो रही बिक्री

उत्तर प्रदेश: देश के प्रमुख त्योहारों में से एक राखी का यह त्यौहार जल्द ही आने वाला है, ऐसे में पुरे देश भर में राखी के बाजार सज गए है, वहीं उत्तर प्रदेश की राखियां अब हर तरफ सुर्ख़ियों में छाई हुई है। जी हां UP में CM योगी का बुलडोजर देश के लिए हर जगह चर्चा का विषय बन गया, वही आज योगी की ही बुलडोजर राखी उत्तर प्रदेश के मार्किट में छाई हुई है।

जी हां अब बुलडोजर CM योगी की वजह से इतना मशहूर हो गया है कि अब राखी की शक्ल में वह लोगों की कलाइयों पर सजेगा। इतना ही नहीं बल्कि बुलडोजर राखी के अलावा पीएम मोदी, सीएम योगी के चेहरे वाली राखियों के साथ विश्वनाथ और महादेव के तस्वीर वाली राखियां भी बाजार में बिक रही हैं, जिसे लेने लोग काफी उत्साहित है।

जैसा कि हम सब जानते है देश भर में हर साल राखी में नए नए पैटर्न की तलाश होती है. लिहाजा, इस बार उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा चलने वाला पैटर्न बुलडोजर राखी का है। लिहाजा दुकानदार भी कोविड-19 साल के सन्नाटे के बाद इस बुलडोजर राखी के जरिए बाजार और त्योहार दोनों में आर्थिक स्थिति बेहतर होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में बुल्डोजर राखी को लेकर लोगों में बहुत क्रेज दिख रहा है।

अब इस बुलडोजर राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, हर कोई इन राखियों को देख कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इस राखियों को देख UP में CM योगी का क्रेज कितना ज्यादा है इसका हम अंदाजा लगा सकते है।

Related Articles

Back to top button