उत्तर प्रदेशराज्य

इस वजह से रद्द हुआ सीएम योगी का गोंडा दौरा, कई योजनाओं की देने वाले थे सौगात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिलें में आज सुबह से ही लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपना गोंडा दौरा रद्द कर दिया है. जिले के ब्लॉक परिसर के नवनिर्मित पार्क में लगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने वाले थे. जहां पर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान भी करना था. लेकिन, भारी बारिश के कारण दौरा रद्द कर दिया गया.

गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम का कार्यक्रम आनन-फानन में तय होने से जिले के अधिकारियों में खलबली मच गई थी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के आला अधिकारी दिन भर ब्लॉक परिसर की प्रत्येक कामों को दुरुस्त करने में लगे रहे.

दिव्यांगजनों को उपकरण भेंट करने वाले ते सीएम योगी
आयुक्त एसवीएस रंगाराव, आईजी राकेश सिंह, डीएम मार्कंडेय शाही, सीडीओ शशांक त्रिपाठी व एसडीएम हीरालाल ने बनगांव पुल के पास बन रहे हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का गहनता से निरीक्षण भी किया था. इस दौरे पर मुख्यमंत्री सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने वाले थे. कृषि विभाग की ओर से आयोजित गरीब कल्याण मेले के अवलोकन के साथ ही दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भेट करेने वाले थे.

Related Articles

Back to top button