उत्तर प्रदेश

सीएम योगी का तीन दिवसीय गोरखपुर दौरा, 950 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। शनिवार शाम को आए सीएम योगी आज महानगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां रविवार को निकाय चुनाव के पहले वे प्रबुद्धजनों को बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार की खूबियां बताने के साथ निकाय चुनाव में जिताने की अपील करेंगे तो वहीं 950 करोड़ रुपए की विकास की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। सीएम योगी गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान वो यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को दौरे के दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्‍ताह समारोह के शुभारंभ में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वो रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। 3 बजे वो रामगढ़ ताल स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में प्रबुद्ध सम्‍मेलन शामिल होंगे. जहां प्रबुद्धजनों को भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार की खूबियों को बताते हुए निकाय चुनाव का आगाज करेंगे।

शाम 5 बजे वे गीता प्रेस जाएंगे, जहां पर गीता जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, इसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर रात्रि प्रवास करेंगे। सोमवार की सुबह वे जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. इसके बाद लखनऊ के लिए निकल जाएंगे

Related Articles

Back to top button