CM एचडी कुमारस्वामी ने KGF एक्टर यश को दी वॉर्निंग
साउथ इंडियन एक्टर यश को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राजनीति से दूर रहने की चेतावनी दी है. एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने यश पर विवादित बयान दे डाला. जिसके बाद से यश के फैंस ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथ ले लिया है. दरअसल, मंगलवार को सीएम कुमारस्वामी ने एक रैली में यश को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर हमारे जैसे प्रोड्यूसर्स ना हो तो इनके जैसे एक्टर्स सर्वाइव भी नहीं कर पाएंगे.”
सीएम का ये बयान यश के मांड्या में चुनावी रैली का हिस्सा बनने के बाद आया. कन्नड़ एक्टर वहां कांग्रेस के दिवंगत नेता सांसद और एक्टर अम्बरीश की पत्नी सुमालता के सपोर्ट में पहुंचे थे. सुमालता निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. अपनी रैली में सीएम कुमारस्वामी ने यश पर भड़कते हुए कहा- ”यश नाम के कुछ एक्टर मेरी पार्टी के मेंबरों पर आरोप लगा रहे हैं. मेरे समर्थकों ने सिर्फ मेरी वजह से टिप्पणी करने से परहेज किया है.”
From the streets of Mumbai to the bloody gold mines of Kolar Fields. Watch the extravagant story in theatres. Book your tickets for #KGF now: https://t.co/d0YKbxlpTR @ritesh_sid @faroutakhtar @hombalefilms @excelmovies @SrinidhiShetty7 @karthik1423 @VKiragandur @TSeries pic.twitter.com/bgfOYUc72l
— Yash (@TheNameIsYash) December 20, 2018
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ”मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ऐसे एक्टर्स के साथ फिल्में बनाने के लिए कैसे सहमत हुआ. वे केवल हम जैसे निर्माताओं की वजह से सर्वाइव कर रहे हैं. जो भी आप लोग स्क्रीन पर देखते हैं उसपर भरोसा ना करें. जो आप रोजमर्रा में देखते हैं वो सच है. ये एक्टर्स कहां थे जब किसानों ने आत्महत्या की थी?”
सीएम का KGF एक्टर पर ऐसा कमेंट करना उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. सोशल मीडिय पर लोगों ने मुख्यमंत्री को जबरदस्त आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा- ये दुखद है कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री ने बिना तथ्यों को जाने एक बड़े सुपरस्टार के बारे में ऐसी टिप्पणी की. सीएम ने यश को अपमानित किया है. एक यूजर ने तो कुमारस्वामी को डमी सीएम तक घोषित कर दिया.