CM योगी ने निभाया वादा: यूपी को 24 घंटे, बीपीएल परिवारों को मुफ्त मिलेगी बिजली
खुशखबरी : मोदी सरकार लाएगी अगले तीन साल में नौकरियों की बहार
मेरा मानना है कि लोग अवैध कनेक्शन मजबूरी में लिया है क्योंकि भारत का नागरिक गलत काम नहीं करना चाहता है। मजबूरी में जिसने गलत काम कर लिया है उसके लिए इन डॉक्यूमेंट में रखा गया है कि वे ईमानदारी से गलती सुधार सकें।
आज से सपा का सदस्यता अभियान, मिस्ड कॉल देकर बन सकते हैं मेंबर
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, हम प्रधानमंत्री के सपने को साकार कर रहे हैं। चुनाव में कुछ लोग मुझसे पूछते थे तो मैं बोल देता कि शाम को जहां से अंधेरा शुरू हो वहीं से यूपी की सीमा शुरू होती है। एक बार पीयूष गोयल गोरखपुर आए थे तो वहां दिन में स्ट्रीट लाइट जलती देखकर बहुत गुस्सा हुए थे। मैंने तब जवाब दिया था कि रात में तो आती नहीं है इसलिए दिन में जल रही है।
स्ट्रीट लाइट के नाम पर अब तक जो चोरी होती रही है वो रुकेगी। सीएम ने कहा, केंद्र जिस गति से काम करना चाहता है अगर हम उस स्पीड से नहीं चले तो पिछड़ जाएंगे।
सीएम योगी ने कहा, मुझे कभी कोई सलाह लेनी होती है तो मैं सबसे पहले पीयूष गोयल को फोन करता हूं और एकदम सही सलाह मिलती है।
यूपी में अब तक चार-पांच जिलों को बिजली मिलती थी ये जिले भी मुख्यमंत्री की कृपा पर निर्भर रहते थे। अब पूरे यूपी को बिजली मिलेगी।
हमने बाबा साहब की जयंती पर ये कार्यक्रम शुरू किया है 2018 में हम 24 घंटे बिजली देने के लिए कृत संकल्प हैं।
बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली देंगे और स्मार्ट मीटर लगाएंगे ताकि बिजली चोरी न हो। यूपी में अब तक लीडरशिप का आभाव था लोग दस साल में नहीं कर पाते हैं हमने वो काम एक महीने में कर दिए हैं।