CM योगी बोले यूपी की राजधानी में जगन्नाथ मंदिर बनाने में सरकार सहयोग करेगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जगन्नाथजी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि यूपी की राजधानी में जगन्नाथ मंदिर बनाने में सरकार सहयोग करेगी। ओडि़शा दिवस पर रविवार को संगीत नाटक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में उडिय़ा समाज की ओर से की गई मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में भगवान जगन्नाथ के मंदिर निर्माण के लिए सरकार की ओर से मुफ्त में जमीन देने का एलान किया। वहीं राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि वह चाहते हैं कि मंदिर के लिए मिलने वाली जमीन उडिय़ा समाज के लोग पैसे देकर लें। मंदिर का निर्माण भी जन-धन से कराएं।
मंदिर के लिए जगह चिह्नित कर बतायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि उडिय़ा समाज के लोग मंदिर के लिए जगह चिह्नित कर बतायें कि उन्हें कितनी जमीन की जरूरत है। भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर बनाने में सरकार हरसंभव मदद करेगी। वहीं राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि मंदिर के लिए मिलने वाली जमीन समाज के लोग पैसे देकर लें। मंदिर का निर्माण भी जन-धन से कराएं। नेक काम में पैसे की कमी आड़े नहीं आती है। जन-धन के जरिये होने वाले कार्यों से लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं। ऐसा काम श्रेष्ठतम हो जाता है। अगले साल उडिय़ा समाज के इस आयोजन की यहां रजत जयंती होगी। तब तक मंदिर के लिए जमीन भी मिल जाएगी। मेरा एक साल का कार्यकाल अभी बाकी है। उम्मीद है कि समाज के लोग रजत जयंती और मंदिर के लिए मिलने वाली जमीन की खुशी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे याद करेंगे।