अयोध्या में 2 अप्रैल को होने वाले मेले को रोकने की सीएमओ ने दी सला
अयोध्या। विश्व में फैलते हुए कोरोना वायरस का खौफ के चलते अब अयोध्या में 2 अप्रैल को होने वाले रामजन्मोत्सव, रामनवमी मेले को रोकने की सलाह सीएमओ डॉ. धनश्याम सिंह ने दी है।
सीएमओ डॉ. धनश्याम सिंह के मुताबिक कोरोना वायरस के खतरे से अगर इतनी भीड़ को सुरक्षित रखना है, तो मेले के आयोजन को रोकने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि मेले में भीड़ न आने पाए, इसको लेकर उन्होंने डीएम को सलाह दे दी है। राम नवमी मेले में चारों तरफ से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में उनकी स्क्रीनिंग कर पाना स्वास्थ्य विभाग के लिए संभव नहीं है। ऐसे में मेले पर रोक लगाने के लिए सलाह दी गई है।
उधर एडीएम सिटी व मेला अधिकारी वैभव शर्मा के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उसी के अनुसार व्यवस्था पर विचार होगा। उन्होंने बताया कि मेले में लोगों की भीड़ 1 अप्रैल से आनी शुरू होगी, जिनकी जांच को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह से सतर्कता बरतेंगे।
जानकारों का मानना है कि अगर यह मेला हुआ तो यहां पर श्रद्वालु लाखों में आते है और ये श्रद्वालु सिर्फ भारत के नहीं होते यहां पर विदेशों से भी राम में आस्था रखने वाले श्रद्वालु आते है इस दशा में कोरोना का वायरस बहुत तेजी के साथ भारत में फैल सकता है। अगर एतियाद की नजर से यह मेला इस बार न किया जाये तो सभी के लिए सही होगा। अगर मेला होगा तो स्क्रीनिंग होने में भी काफी दिक्कतें आ सकती है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से अब तक भारत देश में दो की जाने जा चुकी है। जिसके बाद प्रशासन ने स्कूलों को भी बंद कर दिया है और कई सार्वजनिक स्थलों को भी बंद करने की आदेश जारी किये है।