उत्तर प्रदेशराज्य

सीएमएस कैम्ब्रिज टीम बेस्ट इन साउथ एशिया-2024 अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन की छः सदस्यीय छात्र टीम ने कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल साइंस कम्पटीशन में ‘बेस्ट इन साउथ एशिया-2024’ अवार्ड अर्जित कर विश्व पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सम्मानित होने वाली सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन की इस छात्र टीम में अद्रिति शर्मा, कार्तिक अरोड़ा, तेजस्वी त्रिपाठी, मोहम्मद माही, व्याप्ती एवं अतुल्य त्रिपाठी शामिल हैं। सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन के इन छात्रों को यह सम्मान उनके विज्ञान प्रोजेक्ट ‘अनवेलिंग वाटर क्वालिटी-ए रिगोरस एक्जामिनेशन ऑफ गोमती रिवर पोटेबिलिटी पैरामीटर्स इन लखनऊ रीजन’ हेतु प्रदान किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य गोमती नदी के पानी में प्रदूषण और पीने योग्य पानी की समस्या जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान करना था, जिसमें सीएमएस छात्रों ने अपने गहन वैज्ञानिक विश्लेषण, अनुसंधान एवं शोध के आधार पर पीने योग्य पानी की गुणवत्ता से जुड़े वैश्विक मुद्दे का रचनात्मक समाधान प्रस्तुत किया है।

कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजुकेशन, लंदन के निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. छात्रों के प्रोजेक्ट की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा है कि सी.एम.एस. छात्र टीम ने एक ऐसे स्थानीय मुद्दे की पहचान की है, जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रासंगिक है। सी.एम.एस. छात्रों की यह परियोजना पानी की गुणवत्ता से जुड़े विभिन्न हितधारकों के साथ ही सरकारी निकायों के लिए भी एक उपयोगी संसाधन बन सकती है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस वैश्विक उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है,साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button