लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच प्रिंस मौर्य (34 रन, एक विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से सीएमएस कानपुर रोड शाखा ने अश्वमेघ सृजन टी-20 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल मेें अवध स्कूल को 76 रन से हराकर जीता।
एलडीए स्टेडियम पर सीएमएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट गंवाकर 127 रन बनाए। प्रिंस मौर्य (34 रन, 26 गेंद, 4 चौके) व लक्ष्य तिवारी (33 रन, 32 गेंद, 2 चौके) ही टिक कर खेल सके। अवध स्कूल से यशराज वर्मा, संस्कार वर्मा, आदित्य पाण्डेय व अभिषेक वर्मा को एक-एक विकेट मिले। जवाब में अवध स्कूल लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.5 ओवर में 51 रन ही बना सका। आदित्य (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। सीएमएस से तनिष्क वर्मा ने तीन विकेट जबकि निशेष सिंह व ध्रुव कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज लक्ष्य तिवारी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तनिष्क वर्मा और मैन ऑफ द टूर्नामेंट प्रिंस मौर्य बने।