कोच राजकुमार शर्मा ने की विराट की तारीफ, बोले पहले देखें उनके रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में यूएई में खत्म हो चुकी आईपीएल में मुंबई इंडियंस पांचवीं बार विजेता रहे जिसके चलते इस बात पर बहस होने लगी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में से बेहतर कप्तान कौन है. इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बोला था कि रोहित शर्मा को भारतीय टीम का टी20 कप्तान बनाना चाहिए तो इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 कप्तानी के रिकॉर्ड के चलते विराट कोहली की साइड ली थी.
अब इस बहस में विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड्स को देखने के बाद वो खुद यही कहेंगे कि भारतीय टीम को विराट ही लीड करेंगे. एक समाचार एजेंसी से उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के टी20 कप्तान विराट कोहली ही रहने कहा. उन्होंने कप्तानी को लेकर उठ रहे सवाल पर बोला कि लोगों को विराट के रिकॉर्ड देखने चाहिए लेकिन आईपीएल के नहीं.
वैसे विराट कोहली का रिकॉर्ड बतौर भारतीय टीम कप्तान बेहतरीन है लेकिन आईपीएल के बाद गौतम गंभीर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा को टी20 कप्तान बनने का सपोर्ट किया था. बताते चले कि आईपीएल में रोहित की कप्तानी में मुंबई पांच बार विजेता बनी जबकि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी एक बार भी चैम्पियन नहीं बन सकी है इतने ही वर्षों में एक बार इस ट्रॉफी को नही जीत सके.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।