टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

बेहतर हॉकी कोच तैयार करने के लिए कोचिंग एजुकेशन पाथवे आयोजित

लखनऊ। हाई परफारमेंस और इंटरनेशनल लेवल कोर्स के माध्यम से ग्रास रूट लेवल पर हॉकी कोचिंग का स्तर सुधारने के लिए हॉकी इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय कोचिंग एजुकेशन पाथवे का आयोजन होटल फेयरफील्ड में हुआ। इस कोर्स के माध्यम से ग्रास रूट लेवल के कोच इंटरनेशनल हॉकी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने योग्य हो सकेंगे। इस कोर्स के दौरान इरिक वॉनविक (एनालिटिकल कोच, महिला टीम), डेविड जॉन (निदेशक, हाई परफारमेंस) और बीजे करियप्पा (कोच जूनियर पुरूष) ने क्लास ली।
हॉकी इंडिया के तत्वावधान में हुआ आयोजन
इस कोर्स में वेब आधारित मॉडयूल्स और फेस-टू-फेस इंटरएक्टिव कोर्स का समावेश किया गया। वहीं हॉकी इंडिया लेवल 0, लेवल वन और लेवल टू कोर्स उत्तीर्ण करने वाले कोचेज एफआईएच अकादमी लेवल वन कोर्स करने के लिए योग्य होंगे जिसका आयोजन भुवनेश्वर में इस साल होने वाले एफआईएच पुरूष सीरीज फाइनल्स के दौरान होगा। इस बारे में यूपी हॉकी के सचिव डा.आरपी सिंह ने कहा कि यह प्रोग्राम इस तरह तैयार किया गया है कि इसे आसानी से पूरा किया जा सकता है। हमने यह पिछले कुछ सालों में पाया कि देश में कोचों व खिलाड़ियों के प्रतिभा में गहरापन नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों में हॉकी के लिए जो जूनून है और हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पॉथवे कोर्स के तहत हम हॉकी कोचिंग को एक कॅरियर का दर्जा देना चाहते है।

Related Articles

Back to top button