कोयले की विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति दिसंबर में 5 फीसदी बढ़कर 7.89 करोड़ टन पर
नई दिल्ली : कोयले की विभिन्न क्षेत्रों को आपूर्ति दिसंबर, 2022 में 5.28 फीसदी बढ़कर 7.89 करोड़ टन रही। एक साल पहले की इसी अवधि में 7.49 करोड़ टन कोयला आपूर्ति की गई थी। इस दौरान देश का कुल कोयला उत्पादन (Coal production) 10.81 फीसदी बढ़कर 8.28 करोड़ टन पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 7.47 करोड़ टन रहा था।
कोयला मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) से कोयले की आपूर्ति 3.57 फीसदी बढ़कर 6.27 करोड़ टन, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) से 17.89 फीसदी बढ़कर 67.2 लाख टन और कैप्टिव (निजी) खानों तथा अन्य खदानों से कोयला आपूर्ति 8.85 फीसदी बढ़कर 94.6 लाख टन हो गई। वहीं, बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति 4.26 फीसदी बढ़कर 6.56 करोड़ टन रही।
आंकड़ों के मुताबिक सीआईएल का उत्पादन पिछले महीने 10.30 फीसदी बढ़ा है, जबकि एससीसीएल और निजी खानों तथा अन्य का उत्पादन क्रमशः 19.12 फीसदी और 9.01 फीसदी बढ़ा। वहीं 28 कोयला खदानों ने 100 फीसदी से अधिक का उत्पादन किया, जबकि चार खानों का कोयला उत्पादन स्तर 80 फीसदी और 100 फीसदी के बीच रहा। दरअसल घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का हिस्सा 80 फीसदी से अधिक है।