अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

आनलाइन मंगवाये छोले मसाला में निकला कॉकरोच

लखनऊ। लालबाग स्थित एक प्रसिद्ध नामचीन मॉ दुर्गमा रेस्टोरेन्ट जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग भोजन करने आते है। यह रेस्टोरेन्ट स्वीगी, जौमेटो सहित अन्य कई ऑन लाइन साइटों पर भी उपलब्ध है। बड़ी संख्या में लोग ऑन लाइन भी खाना आर्डर करते है। परन्तु इन जैसे कई रेस्टोरेन्ट के किचन में कोई झांकने भी नहीं जाता है।

किचन में चूहे व कॉकरोच धमाचौकड़ी मचाये रहते हेै। ताजा मामला सामने आया है जिसमें मॉडल हाउस निवासी विजय गुप्ता ने सात मार्च को जौमेटो के माध्यम से रात को दस बजे छोला मसाला और बटर नॉन का आर्डर मॉ दुर्गमा रेस्टोरेन्ट से दिया। थोडा सा खाने के बाद उनको छोले में कॉकरोच दिखायी दिया उन्होने फोटो खीचकर जौमेटो में कम्पलेन्ट की जिससे उनका पैसा तो वापस आ गया।

परन्तु सवाल यह उठता है कि एक शाकाहारी व्यक्ति के खाने में कॉकरोच का आना पूरी तरह से होटल प्रबन्धन की ही जिम्मेदारी है। इन नामचीन होटलों मेे एफडीएसए के कर्मचारी निरीक्षण करने एक तो पहले आते ही नहीं है और यदि आते भी है तो अपनी खातिरदारी करवा के चले जाते है। ज्ञात हो कि इस होटल के पास दारूलशफा, विधायक निवास खुद नगर निगम भी है और अनेक हॉस्टल भी है।

ऐसे में मॉ दुर्गमा सैकड़ो लोगों के स्वास्टय के साथ खिलवाड़ कर रहा है। और पहले भी खाने में कॉकरोच निकलने मामले सामने आ चुके है जिसमे ग्राहक और होटल प्रबन्धन के बीच मारपीट तक हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button