नई दिल्ली। क्या आपको पता है कि कॉफी पीने के अलावा ये आपको सुंदर भी बना जा सकता है। दरअसल कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन के गुण पाए जाते हैं जो आपको एनर्जी देते हैं। कॉफी थकान मिटाने के अलावा आपको चेहरे की सुंदरता से जुड़े उपचार में भी मदद करती है। आइए आपको कॉफी के कुछ फायदों के बारे में बताते हैं।
काले घेरे होंगे दूर
कॉफी न केवल आपके सोते हुए सिस्टम को जगाता है बल्कि यह आपके आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों को भी दूर करने में मददगार होता है। कॉफी पाउडर का पेस्ट बनाकर उसे आंखों के नीचे लगाएं। 10 मिनट रखने के बाद रूई को गीला कर उसे साफ कर लें। ऐसा करने से न केवल काले घेरे साफ होंगे बल्कि आंखों के नीचे से सूजन भी कम होगी।
थके पैरों को दें आराम
जब आप अपने थके हुए पैरों को आराम देना चाहते हैं तो इसके लिए कॉफी सबसे अच्छा साथी है। आप एक टब में थोड़ा गर्म पानी लें और उसमें कुछ चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें। अपने पैरों को उस पानी में डुबाकर बैठ जाएं। ऐसा करने से आपके पैरों को आराम मिलेगा।
बालों को बनाएं खूबसूरत
कॉफी के इस्तेमाल से न केवल आपकी त्वचा अच्छी होती है बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल भी काफी चमकदार और बाउंसी हो जाते हैं। इसके अलावा आपके बालों में जमी धूल, मिट्टी और गंदगी भी दूर हो जाती है। बालों में चमक के लिए एक बड़ा चम्मच कॉफी को पानी की बालटी में मिलाकर उससे बालों को धोएं।
करें हेयर कलर
बालों में केमिकल युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करने से अक्सर बाल बेजान हो जाते हैं। इससे बेहतर है कि आप कॉफी का इस्तेमाल कर बालों को कलर करें। इससे बालों को बेहतर रंग तो मिलेगा ही साथ ही बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा। बालों को रंगने के लिए आपको मेहंदी के साथ कॉफी मिलाना होगा। इस गाढ़े पेस्ट को बालों में लगाने के बाद अच्छे से शैम्पू कर लें। आपके बाल चॉकलेट कलर के दिखने लगेंगे।
कॉफी से करें स्क्रब
त्वचा पर कॉफी का इस्तेमाल करने से सेल्युलाइट की मात्रा कम हो जाती है। कॉफी का इस्तेमाल कर आप घर पर ही स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए आपको कॉफी में ऑलिव ऑयल और शहद को मिलाना होगा। घर पर तैयार किए गए इस स्क्रब को आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑयल और ब्लैकहेड्स को करें दूर
ब्लैकहेड्स अधिकतर नाक और माथे पर होते हैं लेकिन अगर आप कॉफी का इस्तेमाल करते हैं तो यह ब्लैकहेड्स काफी हद तक कम हो जाते हैं। कॉफी के इस्तेमाल से न केवल चेहरे का ऑयल खत्म होगा बल्कि यह डेड स्किन को भी खत्म करेगा। कॉफी के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को प्रदूषण से भी बचा सकते हैं।
शरीर की दुर्गंध होगी दूर
कई लोग शरीर की बदबू को दूर करने के लिए दिन में दो बार नहाते हैं लेकिन तब भी बदबू दूर नहीं होती। अगर आप भी इस परेशानी से जुझ रहे हैं तो आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि तन की दुर्गंध को दूर किया जा सके। इसके लिए कॉफी को गर्म पानी में भिगो कर रख दें और इसका इस्तेमाल शरीर के उन हिस्सों में करें जहां पर आपको काफी पसीना निकलता है। इसे कुछ देर तक रखने के बाद ठंडे पानी से साफ कर लें।