प्रशिक्षण शिविर हमें साथ रहकर काम करना सिखाता है : कर्नल आशीष त्रिपाठी
महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में एनसीसी शिविर का उद्घाटन
पांच सौ छात्र छात्रा सैनिक कर रहे प्रतिभाग, व्यक्तित्व विकास पर बल
वाराणसी : प्रशिक्षण शिविर जहां हमें जानकारी देने का एक जरिया है वही हमे एक साथ रहकर कार्य करने का हुनर भी सिखाता हैं। समय बदला है, सुविधाएं बढ़ी है। हमें इस बदलते परिवेश में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ेगा। यह कौशल आप में विकसित हो इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। कठिनाई में जीवन जीने के लिए कठोर अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। शिविर में प्रतियोगिताएं आपके व्यक्तित्व विकास में सहायक होंगी, अनुशासन को मजबूत करेंगी और जीतने का भाव आप में पैदा करेंगी”। उपरोक्त बातें शनिवार को महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में कैंप कमांडेंट कर्नल आशीष त्रिपाठी ने संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा।
शिविर का विवरण देते हुए डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल ऋषिराज चरण ने कहा- शिविर में ड्रिल, मानचित्र अध्ययन, फायरिंग के अतिरिक्त बालीवाल, रस्साकसी, वाद-विवाद, सुभाषित आदि की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएंगी। एकता और अनुशासन का भाव आप में विकसित हो यह हमारा प्रयास होगा। यहां सब बराबर है यह भाव आप हमेशा याद रखें। सही स्थान, सही समय और सही ड्रेस का अनुपालन करें। इस शिविर में लगभग पांच सौ छात्र/ छात्रा सैनिक प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर का समापन 25 जून को होगा।
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उदय प्रताप कॉलेज, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, बयालसी डिग्री कॉलेज, जलालपुर, श्री बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव, महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ, गंगापुर इंटर कॉलेज गंगापुर, नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा, श्री अग्रसेन पीजी कॉलेज परमानंदपुर, हैप्पी होम पब्लिक स्कूल, जीवनदीप पब्लिक स्कूल स्कूल, के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर लेफ्टिनेंट निर्भय सिंह यादव, फर्स्ट ऑफ लाल बहादुर सिंह ,थर्ड ऑफिसर अरविंद कुमार राय सूबेदार मेजर रत्न लाल, सूबेदार बिदुर सिंह, पप्पू नेगी, सुरेंद्र सिंह, एम एस कौड़ी, कुलदीप सिंह, हवलदार गजेंद्र, महावीर सिंह यादव तथा समस्त स्टाफ मौजूद था।