उत्तर प्रदेशराज्यवाराणसी

विपरीत हालात से निपटने की योजना बनाना तथा भावनाओं पर नियंत्रण रखना ही ट्रेनिंग का मकसद: कर्नल त्रिपाठी

सौंवी बटालियन का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण एनसीसी शिविर महादेव डिग्री कॉलेज बरियासनपुर में
वाराणसी, मिर्जापुर व जौनपुर के 408 कैडेट हिस्सा ले रहे हिस्सा, आयोजन 20 से 27 सितंबर तक

वाराणसी : एनसीसी के ट्रेनिंग का पहला कदम कैडेटों में अनुशासन तथा एकता की भावना का जागरण है। किसी भी विपरीत स्थिति में निपटने के लिए योजना का आविष्कार करना, अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना ट्रेनिंग का मुख्य हिस्सा होता है। सामूहिक परेड छात्र सैनिकों में अनुशासन, शारीरिक क्षमता तथा देशभक्ति की भावना विकसित करता है। जो मेहनत करेगा वह आगे बढ़ेगा तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। उपरोक्त बातें शिविर उद्घाटन के अवसर पर बृहस्पतिवार को महादेव डिग्री कॉलेज बरियासनपुर में सौंवी बटालियन एनसीसी के समादेश अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल आशीष त्रिपाठी ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा।

डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल ऋषि राज ने कहा – सफलता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता। प्रयास करते रहना, हिम्मत ना हारन , मिलजुल कर कार्य करना आपको लक्ष्य तक पहुंचाएगा। इस शिविर में ग्रुप बी से संदर्भित यूनिटों के लगभग 408 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। वाराणसी से यूपी कॉलेज, बलदेव डिग्री कॉलेज, जीवनदीप महाविद्यालय के साथ-साथ जौनपुर मिर्जापुर तथा आजमगढ़ के कैडेट भी हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर मेजर घनश्याम सिंह, कैप्टन अरूण, ले. निर्भय कुमार, ले. मोहम्मद इमरान अंसारी, केयर टेकर सुनील कुमार, सूबेदार मेजर रतनलाल, पी आई स्टाफ हवलदार गजेंद्र सिंह, पप्पू नेगी, सिविलियन स्टाफ आशीष श्रीवास्तव, आनंद नारायण, अब्दुल मजीद तथा भोलेनाथ चौधरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button