झारखण्डराज्य

झारखंड में सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर को लेकर जारी किया अलर्ट

रांची: झारखंड में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि देर रात और अहले सुबह अगर बहुत जरूरी न हो तो घर के बाहर निकलने से बचें।

बता दें कि राज्य में ठंड ने ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक कहर बरसाया हुआ है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पश्चिमी हिस्से में शीतलहर की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची में आज यानी मंगलवार को सुबह हल्की धुंध वाली स्थिति रही। इसके बाद मौसम साफ हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों तक सुबह और शाम में ठंडी हवाओं का असर बरकरार बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को तापमान चढ़ सकता है। इस दौरान सुबह में कोहरा रह सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान शहरी छात्रों से 2 से 3 डिग्री नीचे चल रहा है।

Related Articles

Back to top button