दिल्लीराज्य

दिल्ली और उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण शीतलहर चल रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है जिससे लोगों को ठंड से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है जिससे लोगों को अधिक सर्दी महसूस हो सकती है।

सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं और सर्दी का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। लोग खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने के उपायों के लिए सजग रहने की सलाह दी जा रही है।

वहीं पहाड़ों पर जिस तरह की बर्फ़बारी हो रही है उसके मुताबिक़ न्यू ईयर पर भी मौसम ठंडा रहने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। इस समय दिल्ली में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में यह बताया गया है कि दिल्ली में आज यानी 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button