पंजाबराज्य

पंजाब में अभी और बढ़ेंगी ठंड, इस तारीख तक Red Alert..

जालंधर: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी हुई है। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 5 जनवरी तक रैड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्रों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड होने की संभावना जताई है। चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा कोहरे से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

बता दें कि पंजाब पड़ रही ठंड ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। हाईवे पर धुंध के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है जबकि शहरी इलाकों में ठिठुरन के कारण रुटीन की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। पीएयू मौसम विभाग की प्रमुख डॉ. पवनीत कौर ने बढ़ती ठंड में लोगों को खासकर बच्चों व बुजुर्गों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि गत रात्रि का तापमान 5.5 सेल्सियस था। इस साथ ही ठंड और बढ़ने से संभावना है।

Related Articles

Back to top button