दिल्ली में 4.2 डिग्री के साथ सीजन की सबसे ठंडी सुबह, घने कोहरे से IGI एयरपोर्ट की विजिबिलिटी प्रभावित

नई दिल्ली। सर्दी के लगातार बढ़ते सितम के बीच शनिवार सुबह भी न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर बना रहा। यह साढ़े चार डिग्री से भी नीचे आ गया। मौसम विभाग की मानें तो ठंड अभी लगातार बढ़ती रहेगी और तापमान में गिरावट भी बनी रहेगी। शनिवार सुबह कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा देखने को मिला। इससे दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ। सुबह साढ़े आठ बजे आइजीआइ एयरपोर्ट पर दृश्यता महज 100 मीटर रह गई।
सीजन का सबसे कम तापमान
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह इस सीजन में अभी तक सबसे कम है। अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में आसमान साफ रहेगा। धूप भी खिली रहेगी।
दूसरी तरफ दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही चल रही है। आज सुबह नौ बजे सीपीसीबी ने 363 एक्यूआई दर्ज किया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। संभावना है कि अभी अगले कई दिन दिल्ली का एक्यूआई ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बरकरार रहेगा।



