उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सनातन समाज को सशक्त व समृद्ध राष्ट्र बनाने का लिया सामूहिक संकल्प

स्वामी रामानंदाचार्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा

लखनऊ : देवा रोड स्थित नारायण सेवा संस्थान (बरेठी) परिसर में रविवार को जगत गुरु स्वामी रामानंदाचार्य जी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त सनातन समाज को सामाजिक सद्भाव की एकता में पिरोकर सशक्त एवं समृद्धशाली सनातनी राष्ट्र निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया गया। महामना मालवीय मिशन (अवध) की ओर से पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया।

नारायण सेवा संस्थान एवं भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मा० स्वात रंजन जी ने स्वामी रामानंदाचार्य की गौरवपूर्ण परंपरा व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “सनातन समाज का अतीत अत्यंत गौरवशाली रहा है। जातिवाद और वर्णवाद को समाप्त करने के लिए स्वामी रामानंदाचार्य जी ने भक्ति मार्ग के माध्यम से समाज को नई दिशा दी। उनके विचारों को अपनाकर संत कबीरदास, संत रामदास जैसे महान संतों ने समाज में व्याप्त छुआछूत, भेदभाव और ऊंच-नीच जैसी कुरीतियों का अंत करने का कार्य किया।” उन्होंने नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक कार्यों की सराहना भी की।

कार्यक्रम में नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रभु नारायण जी ने बताया कि संस्थान स्थानीय नवयुवकों एवं युवतियों को रोजगार सृजन हेतु प्रशिक्षण देने के बहुआयामी कार्यक्रम संचालित कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष विपिन सिंह ने किया।

प्रबंध न्यासी के० डी० सिंह एडवोकेट ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न सेवा कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। समापन अवसर पर महामना मालवीय मिशन (अवध) के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एवं प्रवक्ता अभिषेक जी ने उपस्थित लोगों को फलदार एवं औषधीय पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी एवं पर्यावरणविद आर.पी. सिंह, समाजसेवी रवि कुमार, सुधीर कुमार, प्रमोद शुक्ल, पूर्व कालिक कार्यकर्ता बृजेश, गुड़िया सहित सैकड़ों ग्रामीण, किसान एवं महिलाएँ उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button