मध्य प्रदेशराज्य

कलेक्टर ने 26 नव निर्वाचित पार्षदों को दिलाई पद की शपथ

रीवा : नगर निगम रीवा के आम निर्वाचन के बाद महापौर पद तथा सभी 45 वार्डों के पार्षद पदों का निर्वाचन संपन्न हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में 26 नव निर्वाचित पार्षदों को पद की शपथ दिलाई। समारोह में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र लटोरिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल,अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यवाही का संचालन आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने किया।

कलेक्टर ने समारोह में वार्ड क्रमांक एक से पार्षद श्रीमती शिवराज सीएल रावत, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती ममता कृष्णाकर कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 3 से श्रीमती सपना वर्मा, वार्ड क्रमांक 4 से श्री दारा सिंह, वार्ड क्रमांक 5 से श्री संजय सिंह संजू, तथा वार्ड क्रमांक 7 से चुने गए पार्षद श्रीमती अर्चना शिवदत्त पाण्डेय को शपथ दिलाई। समारोह में वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद श्रीमती विमला सिंह, वार्ड क्रमांक 10 से श्री वीरेन्द्र सिंह, वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती ज्योति प्रदीप सिंह, वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती नम्रता संजय सिंह बघेल, वार्ड क्रमांक 16 से श्री शालिकराम नापित तथा वार्ड क्रमांक 17 से पार्षद श्रीमती वंदना सिंह को शपथ दिलाई गई।

समारोह में वार्ड क्रमांक 18 से पार्षद श्री अम्बुज रजक गोलू, वार्ड क्रमांक 19 से श्री समीर शुक्ला, वार्ड क्रमांक 20 से श्री दीनानाथ वर्मा, वार्ड क्रमांक 21 से श्री संजय खान तथा वार्ड क्रमांक 22 से श्रीमती पूजा प्रमोद सिंह को पार्षद पद की शपथ दिलाई गई। समारोह में वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद श्री व्यंकटेश पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 28 से श्रीमती ज्योति कबीर पासा, वार्ड क्रमांक 29 से श्रीमती ज्योति नामदेव, वार्ड क्रमांक 32 से श्रीमती सरस्वती नंदलाल ताम्रकार तथा वार्ड क्रमांक 35 से श्री अख्तर अली मुन्ना भैया को शपथ दिलाई गई। समारोह में वार्ड क्रमांक 36 से पार्षद श्री सूरज केवट बब्बू, वार्ड क्रमांक 38 से श्री राजबहोर चर्मकार, वार्ड क्रमांक 40 से सुश्री नीलू कटारिया तथा वार्ड क्रमांक 43 से श्रीमती आशा कुशवाहा को शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Back to top button