राज्य

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गंगेव की ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण

रीवा : जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान एक जुलाई को कराया जाएगा। इस चरण में विकासखण्ड रीवा रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव विकासखण्डों में 284 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने गंगेव क्षेत्र का भ्रमण कर कानून और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आमजनता से जगह-जगह संवाद कर निर्भय होकर मतदान करने की समझाइश दी। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बांस में चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद भी एक उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करते पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उम्मीदवार तथा उनके समर्थकों को चुनाव की आदर्श आचरण संहिता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई। कलेक्टर ने गढ़, बांस, भठवा, क्योटी तथा लालगांव का भ्रमण किया।

कलेक्टर ने लालगांव में आमजनता से संवाद करते हुए कहा कि जिले में प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। मतदान में किसी भी तरह की बाधा डालने अथवा लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास करने वालों को सीधे जेल भेजेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा। सभी मतदाता निर्भय और निष्पक्ष होकर अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें। मतदान के दौरान पुलिस की मोबाइल टीमें, सेक्टर ऑफीसर तथा राजस्व अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। मतदान केन्द्र में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल पहुंचकर सहायता की जाएगी।

कलेक्टर ने राजस्व तथा ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान को अनुचित तरीके से प्रभावित करने अथवा अशांति फैलाने का मंसूबा बांधने वाले व्यक्तियों की पूरी जानकारी दें। पुलिस अधिकारी इन पर कड़ी कार्यवाही करें। बिना किसी भय और दबाव के अपराधियों तथा मतदाताओं को डराने-धमकाने वालों पर कार्यवाही करें। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने भी पुलिस अधिकारियों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार क्षेत्र का भ्रमण करने तथा अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान लालगांव में एटीएम में तैनात गार्ड बिना यूनिफार्म के शस्त्र लिए हुए मिला। पुलिस अधीक्षक ने उससे पूछताछ की तथा निर्धारित यूनिफार्म में रहने की हिदायत दी। भ्रमण के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, एसडीएम मनगवां एके सिंह, एसडीओपी समरजीत सिंह तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।

Related Articles

Back to top button