छत्तीसगढ़राज्य

गौठानो में गोबर खरीदी की मात्रा में वृद्धि करने कलेक्टर ने दिये निर्देश

रायपुर : शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के अंतर्गत जिले में हो रहे कार्यो की कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज कलेक्टोरेट के रेडक्रास सभाकक्ष में समीक्षा की। सर्वप्रथम गोधन न्याय योजना के तहत जिले में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं विक्रय के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी गौठानो में नियमितरूप से गोबर की खरीदी सुनिश्चित करें और इसके भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न हो।वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए बनाए गए टांको में गोबर की पर्याप्त मात्रा के लिए गोबर खरीदी में वृद्धि करने के निर्देश दिए।इसके साथ यह भी ध्यान रखे कि वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कार्य भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर डॉ. भुरे ने जिले के सभी गौठानो मे पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने पीएचई को निर्देशित किया। उन्हीने कहा कि नलकूप के बाद भी यदि पानी की समस्या होती है तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें।इसी तरह बाडियों में भी पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो।उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बाडियों का नियमित निरीक्षण-परीक्षण करें।समूह की महिलाओं को आवश्यक बीज की व्यवस्था भी उपलब्ध कराएं।इसी तरह जिन गौठानो में मत्स्य पालन की व्यवस्था है वहाँ समूहों को मत्स्य पालन के लिए आवश्यक बीज की ब्यवस्था करने के निर्देश मत्स्य विभाग को दिए।

Related Articles

Back to top button