मध्य प्रदेशराज्य

स्थानीय समाधान में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर कलेक्टर मिश्रा ने की सुनवाई

कटनी : प्रत्येक मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की सुनवाई कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा स्थानीय समाधान कार्यक्रम के माध्यम से की जाती है। मंगलवार को कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्थानीय समाधान में लंबित शिकायतों पर सुनवाई की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों की जांच कर जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए।

आवेदक कैलाश प्रसाद चौधरी की लंबित शिकायत सचिव द्वारा आवेदक से लाभ प्रदाय करने के संबंध में शिकायत की गई थी जिस पर दोषी सचिव पर कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये । इसके अलावा आवेदक अतुल सिंह द्वारा रोजगार सहायक एवं अतिथि शिक्षक के पद पर रह कर दोहरा लाभ प्राप्त किया गया है, उक्त शिकायत की जांच की जाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिये। एक अन्य आवेदन सुशांत विश्वकर्मा के लंबित शिकायत जिसमें आंगनबाडी केन्द्र किराया भुगतान लंबित है, पर शीघ्र जांच कर नियमानुसार भुगतान करते हुये प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा द्वार दिये गये। इस दौरान जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button