मध्य प्रदेशराज्य
ठंड को लेकर कलेक्टर का आदेश, सुबह 8:30 के बाद शुरू होंगे स्कूल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/11/Order-of-Directorate-of-Education-Private-schools-cannot-force-parents-to-buy-expensive-books.jpg)
इंदौर: पिछले 1 सप्ताह से शहर में ठंडी का असर जोरदार चल रहा है इससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कलेक्टर (Collector) से मांग की गई थी। सुबह स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाए कलेक्टर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
इंदौर कलेक्टर डॉक्टर ईलैयाराजा टी. ने शुक्रवार (Friday) को सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी (issued orders) किया है कि शीत ऋतु (winter season) के मद्देनजर सुबह के सत्र में लगने वाले स्कूलों का समय 8:30 बजे के बाद रखा जाए। कलेक्टर के इस आदेश में सभी श्रेणियों के स्कूल जिसमें 12वीं तक के छात्र पढ़ाई करते हैं उनके लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा।