लखनऊ। बीएसएनवी पीजी कॉलेज, चारबाग के प्रोफेशनल स्टडीज कैम्पस में मंगलवार को निशानेबाजी ट्रेनिंग सेंटर की शुरूआत की गई। इस सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि टीपी हवेलिया (उपाध्यक्ष, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने किया। उन्होंने कहा कि शूटिंग सबसे लोकप्रिय खेल है जिसमें सबसे ज्यादा मेडल मिले है।
बीएसएनवी के प्रोफेशन स्टडीज कैम्पस में निशानेबाजी ट्रेनिंग सेंटर का टीपी हवेलिया ने किया उद्घाटन
अब इस सेंटर की स्थापना से प्रतिभाशाली छात्र व छात्राएं भी ट्रेनिंग लेकर शूटिंग में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे जो अभी तक धनाभाव के चलते मन-मसोस कर रह जाते थे। श्री टीपी हवेलिया ने बताया कि लखनऊ में अभी तीन ट्रेनिंग सेंटर है जो काफी महंगे है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से निकले शूटर आने वाले समय में प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शूटर मो.शरीपफ, सोसायटी के पदाधिकारी-अध्यक्ष टीएन मिश्र, मंत्री व प्रबंधक रत्नाकर शुक्ल, कोषाध्यक्ष एनपी श्रीवास्तव, सदस्य सन्मय शुक्ल भी उपस्थित थे। समारोह में प्राचार्य राकेश चंद्र ने आभार व्यक्त किया।