कोलंबिया के हाथों से गई कोपा अमेरिका की सह-मेजबानी, जाने पूरा मामला
स्पोर्ट्स डेस्क : अगले महीने से खेले जाने वाली कोपा अमेरिका की कोलंबिया सह-मेजबानी नहीं कर सकेगा. इस बारे में दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संस्था कॉनमेबोल ने घोषणा की है कि कोलंबिया इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी नहीं करेगा.
वैसे ये पहली बार है कि कोपा अमेरिका की मेजबानी दो देशों में होती. अर्जेंटीना इसका दूसरा मेजबान देश है. कोलंबिया के अधिकारियों ने इस फैसले से कुछ घंटे पूर्व कॉनमेबोल से टूर्नामेंट को पोस्टपोन करने के लिए बोला था. खेल मंत्री अर्नेस्टो लुसेना ने मीडिया से बोला कि कोरोना को देखते हुए इसकी मेजबानी वर्ष के अंत में होनी चाहिए.
कोपा अमेरिका की मेजबानी 13 जून से 10 जुलाई के बीच होना है. कॉनमेबोल ने बयान में बोला कि टूर्नामेंट को नवंबर तक पोस्टपोन करना संभव नहीं है और वो उन मुकाबलों के मैच स्थलों के बारे में जल्द ही जानकारी देगा जो कोलंबिया में होने थे. इससे पहले मंगलवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से बोला था कि अर्जेंटीना कोपा अमेरिका के सभी मुकाबलों की मेजबानी करने पर सोच सकता है.
बताते चले कि कोलंबियाई राष्ट्रपति इवान ड्यूक के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए ये फैसला ऐसे टाइम में हुआ है, जबकि ओपनिंग मैच में एक महीने से भी कम टाइम बचा है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos