अन्तर्राष्ट्रीय
कोलंबिया की कोयला खदान में विस्फोट, 11 लोगों की मौत
बोगोटा : मध्य कोलंबिया में कोयले की एक खदान में जोरदार विस्फोट (Colombia Coal Explosion) से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लापता हैं। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। विस्फोट इतना भीषण था कि इसका असर सुरंगों से जुड़ी चार अन्य खदानों पर भी पड़ा।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Colombian President Gustavo Petro) ने ट्वीट किया कि बचावकर्ता फंसे खनिकों तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। कुंडिनमार्का प्रांत के सुतातौसा में मंगलवार रात को खदान में मिथेन गैस के कारण विस्फोट हुआ।
पेट्रो ने बताया कि इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई है। ऊर्जा और खान मंत्री इरेन वेलेज ने बताया कि 10 लोग अब भी खदानों में फंसे हुए हैं।