लखनऊ। एम आर जयपुरिया के आयुष पाण्डेय ने लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज द्वारा आयोजित कोलोसियम-2019 में आज बालक (अंडर-19) 3000 मी.रेस में पहला स्थान प्राप्त किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही चैंपियनशिप में इस वर्ग में एलपीसी ए-ब्लॉक के हर्ष श्रीवास्तव दूसरे व एलपीसी गोमतीनगर के धीरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
बालक (अंडर-14) शॉटपुट में एलपीसी आम्रपाली योजना के अखण्ड प्रताप पहले, एलपीसी गोमतीनगर के संजय दूसरे, एलपीएस माधोगंज के प्रभात सिंह तीसरे, बालिका (अंडर-14) शॉटपुट में एलपीएस आनंदनगर की सुचिता वर्मा पहले, एलपीएस वृन्दावन की अंशिका दूसरे, एलपीसी बी-ब्लॉक की सृष्टि यादव तीसरे, बालिका (अंडर-19) ट्रिपल जम्प में एलपीसी सहारा स्टेट की फरवा रिजवी पहले, एलपीसी गोमतीनगर की सुचिता दूसरे, एलपीसी ए-ब्लॉक की सृष्टि राय तीसरे और बालक (अंडर-14) हाईजम्प में एलपीएस वृन्दावन के आर्य नराना पहले, एलपीसी गोमतीनगर के यश दूसरे, एलपीसी बी-ब्लॉक के सौरभ कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।
आज के विजेताओं को लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय, साई के डिप्टी डायरेक्टर डॉ पारितोष पटेल, कबडड्ी कोच बृजेन्द्रपाल सिंह एवं लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा ने पुरस्कार वितरित किए।