कॉमेडियन कपिल शर्मा और रेमो डिसूजा को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा, अभिनेता राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को हाल ही में पाकिस्तान से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने की खबर है। बताया जा रहा है कि इन हस्तियों को ‘विष्णु’ नामक एक व्यक्ति से ईमेल मिला, जिसमें न केवल उन्हें धमकी दी गई, बल्कि यह भी दावा किया गया कि वह उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहा है।
ईमेल में लिखा था, “हम आपकी हाल की गतिविधियों पर करीब से नज़र रख रहे हैं। हमें लगता है कि एक संवेदनशील मामला आपके ध्यान में लाना ज़रूरी है। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस संदेश को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें।”ईमेल भेजने वाले ने आगे लिखा कि यदि उसकी मांगें आठ घंटे के भीतर पूरी नहीं की गईं, तो “खतरनाक परिणाम” हो सकते हैं। हालांकि, ईमेल में की गई मांगों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
इस मामले में, राजपाल यादव की पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद अंबोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 351(3) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कपिल शर्मा की उपलब्धियां
कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए प्रसिद्ध हैं। हाल ही में, उन्होंने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को होस्ट किया। इसके अलावा, वह ‘किस किसको प्यार करूं’, ‘फिरंगी’, ‘ज्विगाटो’ और ‘क्रू’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
हाल ही में कपिल शर्मा ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अपने 20 साल पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, “आज से 20 साल पहले मैं इसी होटल में एक सिंगर के साथ परफॉर्म करने आया था। उस समय मैं एक कोरस सिंगर था, बैकग्राउंड सिंगर। और आज 20 साल बाद, मुझे उसी होटल में एक अवार्ड मिल रहा है। मैं इसके लिए भगवान का बेहद शुक्रगुजार हूं।”
यह घटना मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियों को मिल रही धमकियों की बढ़ती घटनाओं का हिस्सा है, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।