टेक्नोलॉजी

भारत में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Tecno का ये धांसू स्‍मार्टफोन, मिलेंगी 7000mAh दमदार बैटरी

नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Tecno जल्‍द ही अपने नए Tecno Pova 3 स्‍मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अमेजन पर फोन के लिए एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट देखी जा सकती है, जिसमें इसके लॉन्च और स्पेसिफिकेशंस को टीज किया जा रहा है। इस फोन में MediaTek Helio G88 SoC होगा और 11GB तक की रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। Tecno Pova 3 में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा वाला ट्रिपल लेंस सेटअप होगा और 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। कंपनी इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर दे रही है। स्मार्टफोन को मई के आखिरी सप्ताह में फिलीपींस में पेश किया गया था।

Amazon ने Tecno Pova 3 के लिए एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की है। लिस्टिंग में फोन की लॉन्च डेट नहीं बताई गई है, लेकिन इच्छुक कस्टमर Notify Me बटन पर क्लिक करके इसके बारे में आने वाले अपडेट्स पा सकते हैं। अमेजन की लिस्टिंग के अनुसार, Tecno Pova 3 में 6.9 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 SoC से लैस होगा जिसे 6GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। रैम को स्टोरेज के द्वारा 11GB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया गया है। गेमिंग के लिए इसमें z-axis लीनियर मोटर दी गई है। स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं।

Tecno Pova 3 में 50 मेगापिक्सल सेंसर प्राइमरी कैमरा के दौर पर दिया गया है। हैंडसेट में 7,000mAh की विशाल बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा गया है कि बैटरी 53 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। पिछले महीने फोन को फिलीपिंस में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 4GB + 64GB स्टोरेज के बेस मॉडल के लिए PHP 8,999 (लगभग 13,300 रुपये) है। फोन को ईको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर्स में लॉन्च किया गया था। फोन के इंडियन वेरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह समान स्पेसिफिकेशंस के साथ ही आएगा।

Related Articles

Back to top button