सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट का निधन हो गया है, कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट सौमित्र रॉय का हार्ट अटैक से निधन होना बताया जा रहा है, उनका निधन रायपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ है, सौमित्र रॉय नक्सल इलाके में पदस्थ थे। सौमित्र रॉय के निधन से छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल मुक्त अभियान को बड़ा झटका लगा है, सौमित्र रॉय नक्सल इलाके में काफी सक्रिय थे और लोगों में जागरूकता फैलाने का लगातार काम रहे थे।
भी हाल ही में देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव पर 201 कोबरा वाहिनी द्वारा सौमित्र रॉय कमांडेंट मार्गदर्शन में हर्षोल्लास से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया था।