टॉप न्यूज़फीचर्डबिहारब्रेकिंगराज्य

दस माह के अयांस को बचाने के लिए माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की सराहनीय पहल

बिहार, 7 अगस्त 2021, (दस्तक टाइम्स) :  मधुबनी जिला मुख्यालय के सीमांचल अनुमंडल जयनगर स्थित गैर लाभकारी माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने मानव सेवा परमोधर्मः को प्रेमता पूर्वक अपना लिया हैं। स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्रॉफ़ी (SMA) बीमारी से पीड़ित दस माह के अयांस की मदद के लिए अब बिहार की राजधानी पटना से लेकर सभी जिलों के लोग आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब लोग इस सोच पर काम कर रहे हैं कि अगर एक-एक रुपया भी हर एक व्यक्ति उन्हें दे देते हैं, तो अयांस के इंजेक्शन की व्यवस्था हो जाएगी। कई ऐसे लोग भी हैं जो बिना बताए ही अयांस के खाते में पैसा भेज रहे हैं।

माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के द्वारा भी अयांस को बचाने की मुहिम तेज गति से चल रही हैं। इसी कड़ी में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा भी आर्थिक सहयोग राशि पच्चीस हजार रुपये जमा कर अयांस के माता और पिता जी को दिया गया और आगे और भी देने की योजना थी। लेकिन प्राप्त जानकारी अनुसार एन वक़्त पर उनकी मौत हो चुकी।

इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित राउत ने अयांश को आर्थिक मदद करने के लिए लोगों से अपील की है। अपनी आदर्श,दृढ़ता एवं सेवा परमोधर्मः की धरातल से जुड़े संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार,प्रदीप कुमार नायक को एक विशेष भेंट में कहाँ कि  बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, थोड़ा-थोड़ा करके ही लोग मदद कर देंगे तो अयांश की जान बचाना आसान हो जाएगा।उन्होंने कहा कि वह अयांश को नहीं जानते हैं, और न ही उनके परिवार के बारे में जानते हैं। लेकिन जिस तरह से दर्द है, उससे वह आत्मीय रूप से जुड़ गए हैं। वह अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, जिससे अयांश के 16 करोड़ के इंजेक्शन की व्यवस्था हो सके।इस मौके पर अमित राउत, सुमित पँजियार, प्रथम कुमार, मिथलेश महतो, सुनील कर्ण,पप्पू पूर्वे,संतोष शर्मा,सुमित राउत,सियाराम महतो,प्रवीण महासेठ,उपेंद्र नायक सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे। यहाँ बताते चले कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति तथा माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के द्वारा पिछले माह वार्षिकोत्सव के शुभ-अवसर पर नि:शुक्ल चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया था।

Related Articles

Back to top button