उदयपुर हत्याकांड पर कमेंट करना ‘रोडीज’ फेम निहारिका तिवारी को पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई: छोटे पर्दे का पॉपुलर शो ‘रोडीज’ फेम निहारिका तिवारी (Niharika Tiwari) को उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह जान से मारने की धमकी दी गई है। निहारिका ने उदयपुर में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के बाद निहारिका को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, ‘अब तेरी बारी है।’ भिलाई के एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है।
निहारिका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या का विरोध किया था। उन्होंने कहा था, ‘देश में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। क्या यह सच है कि हमारे प्रधानमंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी जाती है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते। मैंने कभी हिंदुओं को भगवान शिव के लिए किसी को मारने के बारे में नहीं सुना। अगर हम भगवान शिव का मजाक उड़ाएंगे तो हमें भी गुस्सा आएगा। नूपुर शर्मा सस्पेंड, लेकिन भगवान शिव के बारे में गलत बोलने वालों का क्या?’
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली निहारिका फिलहाल शूटिंग के लिए इंडोनेशिया में हैं। निहारिका ने कहा, ‘बहुत कम इंस्टाग्राम प्रभावित इस तरह के मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करते हैं। उदयपुर की घटना निंदनीय है। इसलिए मैंने उनके सोशल मीडिया पर विरोध किया। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। मैंने नुपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया, मैंने सिर्फ कन्हैयालाल की हत्या के तरीके का विरोध किया।’