राज्यराष्ट्रीय

महिलाओं के लिए विशेष कैंप लगाएगा आयोग, SIR को लेकर चिंताओं के बीच उठाया कदम

कोलकाता : मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर जारी डर और आशंका के माहौल के बीच चुनाव आयोग ने बंगाल के सोनागाछी इलाके में रहने वाली महिलाओं के लिए एक विशेष कैंप लगाने का फैसला किया है। दरअसल सोनागाछी में रहने वाली कई महिलाओं के पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में विभिन्न संगठनों की मांग पर चुनाव आयोग ने इस इलाके के लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए खास कैंप लगाने का फैसला किया है।

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग एसआईआर की प्रक्रिया करा रहा है, लेकिन सोनागाछी इलाके में रहने वाली महिलाएं, जो वेश्यावृत्ति के काम में लगी हैं, उनमें से कई के पास पहचान पत्र मौजूद नहीं हैं। इनके पास साल 2002 से अपने दस्तावेज देने में मुश्किल पेश आ रही है, जो एसआईआर की प्रक्रिया में बेहद जरूरी हैं। इन महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग को बताया कि इन महिलाओं को अपने परिवार के बारे में भी जानकारी नहीं हैं। इनमें से कई को छोड़ दिया गया तो कई के मां-बाप हैं ही नहीं। ऐसे में इनके द्वारा पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज देना मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button