आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल एप्प पर करें आमजन
झालावाड़ : विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप्प संचालित की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) नरेश कुमार मालव ने बताया कि सी-विजिल नागरिकों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय संबंधी उल्लंघनों की शिकायत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप्लिकेशन है। इस एप्प पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत का निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से महज 100 मिनट में समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड़ कर सकता है। यह एप्प केवल उन्हीं राज्यों की भौगोलिक सीमा के भीतर कार्य करेगी, जहां निर्वाचन चल रहे हैं। इस एप्प की विशिष्टता यह है कि यह लाइव फोटो एवं वीडियो और ऑटो लोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि फ्लाइंग स्क्वॉड टीम को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। इस एप्प में शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखे जाने का विकल्प भी उपलब्ध है।
शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक तस्वीर या 2 मिनट का वीडियो बनाएं और संक्षिप्त में इसका वर्णन कर दें। शिकायत के साथ कैप्चर की गई जीआईएस जानकारी स्वतः संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष को भेज दी जाती है, जिससे फ्लाइंग स्क्वॉड को कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर भेज दिया जाएगा।
शिकायत पर कार्यवाही होने के बाद, उनके द्वारा निर्णय और निपटान के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को एप्प के माध्यम से फ़ील्ड रिपोर्ट ऑनलाइन भेजी जाती है। यदि घटना सही पाई जाती है, तो सूचना को भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय शिकायत पोर्टल पर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा जाता है और जागरुक नागरिक को 100 मिनट के भीतर स्थिति के बारे में सूचित किया जाता है।