स्पोर्ट्स

‘कॉमनवेल्थ 2030 के बाद गुजरात में 2036 ओलंपिक की मेजबानी का लक्ष्य’, ICC अध्यक्ष जय शाह का बड़ा बयान

सूरत. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने रविवार को कहा कि 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की मेजबानी के बाद भारत का लक्ष्य 2036 ओलंपिक (Olympics) खेलों को गुजरात (Gujarat) में आयोजित करना है। साथ ही उन्होंने ओलंपिक में 100 पदक जीतने का लक्ष्य भी रखा।

सूरत में डॉ. हेडगेवार सेवा स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित ‘रन फॉर गर्ल चाइल्ड’ मैराथन को संबोधित करते हुए जय शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘कॉमनवेल्थ 2030 के बाद हमारा लक्ष्य 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी यहां करना है।’

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि देश ने वहां आठ पदक जीते थे, लेकिन 2036 ओलंपिक के लिए कम से कम 100 पदक जीतने का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इनमें से 10 पदक गुजरात के खाते से आएंगे।

जय शाह ने यह भी विश्वास जताया कि गुजरात से महिला खिलाड़ी कम से कम दो पदक जीतेंगी। उन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की भी सराहना की, जिसने 2024 टी20 विश्व कप (बारबाडोस) और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। महिला खेलों के बढ़ते प्रभाव पर बात करते हुए शाह ने कहा कि पहले माता-पिता अपने बेटों को विराट कोहली जैसा बनते देखना चाहते थे, लेकिन अब वे अपनी बेटियों को स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ी बनते देखने की इच्छा रखते हैं।

Related Articles

Back to top button