मध्य प्रदेशराज्य

समुदाय और पारिवारिक चिकित्सा विभाग ने किया 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भोपाल : समुदाय और पारिवारिक चिकित्सा विभाग के द्वारा 11 से 14 अक्टूबर तक आर सॉफ्टवेयर के साथ डेटा विश्लेषण और व्यावहारिक प्रशिक्षण पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्घाटन भोपाल एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो. अजय सिंह, डीन अकादमिक प्रो. राजेश मलिक, प्रो. (डॉ.) देबासिस बिस्वास, डीन अनुसंधान एवं सीएफएम विभाग से संकाय सदस्यों की उपस्थिति में किया गया ।

प्रो. (डॉ.) अरुण कोकने, विभागाध्यक्ष, सीएफएम और आयोजन अध्यक्ष ने प्रतिभागियों और अतिथियों को विभिन्न शोध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने आर सॉफ्टवेयर और संकाय तथा छात्रों द्वारा उनकी शोध परियोजनाओं के संबंध में डेटा विश्लेषणात्मक कार्यशाला की आवश्यकता और इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से इसे कैसे समझा जा सकता है, पर प्रकाश डाला ।

डीन रिसर्च ने व्यावहारिक प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि विश्लेषण का शोध प्रस्तावों के लिए एक सहायक के रूप में उपयोग किया जा सकता है । डीन अकादमिक ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से अर्जित कौशल का प्रसार किया जा सकता है और स्वतंत्रता के साथ पांडुलिपियों के बेहतर लेखन को सक्षम बनाया जा सकता है ।

कार्यपालक निदेशक महोदय ने विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना की तथा अधिक से अधिक श्रोताओं के लाभ के लिए विभाग द्वारा भविष्य में इस प्रकार और अधिक कार्यक्रमों आयोजित किये जाने की इच्छा जताई । उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से शोध लेखन कौशल में सुधार हो सकता है और संस्थान में बेहतर गुणवत्ता के साथ बाह्य परियोजनाओं को प्रस्तुत करने में सक्षम होने में सहायता मिल सकती है । उन्होंने विभाग और उसके संकाय सदस्यों को शुभकामनाएं दीं ।

यह कार्यशाला नैदानिक शोधकतार्ओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य चिकित्सकों के लिए आर सॉफ्टवेयर के व्यावहारिक प्रशिक्षण पर केंद्रित थी । यह आशा की जाती है कि इस कार्यशाला के माध्यम से प्राप्त कौशल का अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में लेखन और प्रकाशन के मजबूत परिणामों में उपयोग किया जाएगा । प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजन टीम के साथ एक समूह छायाचित्र लिया गया । यह कार्यशाला 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी ।

Related Articles

Back to top button