उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लखनऊ में अब रेस्टोरेंट में भी बनेंगे कम्युनिटी किचन

लखनऊ। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान आटा चक्कियों का नियमित संचालन करवाया जाए। रेस्टोरेंट को भी होम डिलिवरी और कम्युनिटी किचन के लिए खोला जा सकता है। बंदर, गाय, स्वान आदि के लिए भोजन आदि की व्यवस्था में विभिन्न संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रबंधकों से यह अपील की जाए कि वे छात्रों की फीस बिना किसी अतिरिक्त शुल्क लिए एक माह के लिए स्थगित कर दें।

कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट का निस्तारण प्रोटोकॉल के अनुरूप करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं बना है। उनके राशन कार्ड बनवाए जाएं। विशेषकर मूसहर, थारू और वनटंगिया से जुड़े व्यक्तियों की सूचना इक्ट्ठा करके उन्हें एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता और निःशुल्क राशन देने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए। इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि कई धार्मिक स्थानों में कम आय होने के कारण वहां के पुजारियों, मुतवल्लियों, पादरियों, ग्रंथियों आदि को भी आवश्यकतानुसार सहायता और भोजन आदि की व्यवस्था कराई जाए। लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से हो और आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी के लिए मोहल्लो में सीमित संख्या में कोराना वॉरियर्स के रूप में स्वयंसेवकों का भी सहयोग लिया जा सकताहै।

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने जिले के सांसदों, विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों से निरंतर संपर्क में रहें। शासन द्वारा की जा रही व्यवस्था की जानकारी उन्हें दें और उनका भी अधिकतम सहयोग लें।

Related Articles

Back to top button