व्यापार

कंपनियों ने 2022-23 में IPO से जुटाए सिर्फ 52116 करोड़ रुपये, पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले यह आधा

मुंबई : आईपीओ के जरिये चालू वित्त वर्ष में 37 कंपनियों ने केवल 52,116 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह 2021-22 में 53 कंपनियों के जुटाए गए रिकॉर्ड 1,11,547 करोड़ रुपये की तुलना में आधा से भी कम है। बावजूद इसके चालू वित्त वर्ष में तीसरी बार सबसे ज्यादा रकम कंपनियों ने जुटाया है।

चालू वित्त वर्ष में कुल 52,116 करोड़ में से 20,557 करोड़ रुपये या 39 फीसदी हिस्सा अकेले एलआईसी ने जुटाए थे। बाकी 36 कंपनियों को 31,559 करोड़ रुपये मिले थे। 37 में से 25 निर्गम मई, नवंबर और दिसंबर में आए थे। इसी के साथ इक्विटी से जुटाई गई कुल रकम में भी गिरावट आई है। यह 56 फीसदी घटकर 76,076 करोड़ रुपये रह गई जो उसके पहले के साल में 1,73,728 करोड़ रुपये रही थी।

एसएमई आईपीओ को मिला दें तो कुल आईपीओ से जुटाई गई रकम 54,344 करोड़ रुपये रही है। अन्य साधनों को मिलाकर पूंजी बाजार से कुल 85,021 करोड़ रुपये कंपनियों को मिले थे. इसमें से 11,231 करोड़ रुपये ऑफर फार सेल (OFS) से आए थे। 9,335 करोड़ क्यूआईपी, इनविट, रीट से आए थे। 8,944 करोड़ रुपये बॉन्ड्स और अन्य रास्तों से आए थे।

Related Articles

Back to top button