स्पोर्ट्स

सचिन तेंदुलकर से तुलना लेकिन पृथ्वी शॉ के ख़राब प्रदर्शन पर फैन्स ने बनाया मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय अंक तालिका में टॉप पर है. वैसे टीम इंडिया के पृथ्वी शॉ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था. जिसके बाद उनकी बल्लेबाजी की तुलना सचिन तेंदुलकर होने लगी थी. वैसे सचिन पृथ्वी शॉ को उनकी गलतियां के बारे में बताते रहते है.

हालांकि इधर कुछ मैच में पृथ्वी शॉ ख़राब फार्म के शिकार है और मंगलवार (20 अक्टूबर) को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चौथे औवर की दूसरी गेंद पर एक ख़राब शॉट मारने के बाद आउट हो गये थे. फिर क्या था लोग उनकी सचिन की तुलना पर भड़के फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए. फैन्स का ये कहना है कि इतने दिग्गज प्लेयर से पृथ्वी शॉ की तुलना सही नहीं है.

वैसे भी हाल ही में आईपीएल मी लगातार ऐसे शॉट पर आउट हो रहे हैं कि लोग कहने लगे है की सचिन जैसे दिग्गज प्लेयर से तुलना किए जाने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है लेकिन पृथ्वी शॉ ख़राब शॉट मारकर आउट हो रहे है.

यूजर्स कमेंट

एक यूजर ने बॉलीवुड की फिल्म का एक सीन साझा किया और लिखा-पृथ्वी का खेल देखने के बाद लोग बोलते हैं, बेटा तुमसे ना हो पाएगा.

https://twitter.com/memershailesh/status/1318583188088705024

एक अन्य यूजर ने रोती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस की पिक्स के साथ लिखा, कुछ गेंद का सामना करने के बाद वो बोलने लगते हैं कि मुझे घर जाना है.

https://twitter.com/Sourkastic/status/1318559739522023426

एक यूजर ने लिखा, पृथ्वी शॉ बिल्कुल सचिन तेंदुलकर की तरह खेलते हैं और सचिन तो कबड्डी खेलते हैं.

Related Articles

Back to top button