चंडीगढ़। पटियाला सेंट्रल जेल (Patiala Central Jail) में बंद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू परेशान चल रहे हैं। खबर है कि उन्होंने कथित तौर पर कैंटीन कार्ड(canteen card) के गलत इस्तेमाल को लेकर एक साथी कैदी के खिलाफ शिकायत दर्ज (complaint filed) कराई है। सिद्धू 1988 के एक रोड रेज मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मई 2022 में उन्हें सजा सुनाई थी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू की पत्नि डॉक्टर नवजोत कौर ने बताया कि वह फल खरीदने के लिए दो साथी कैदियों को अपना कार्ड दे देते थे। उन्होंने आगे जानकारी दी कि कैंटीन कार्ड रिचार्ज होने के कुछ दिन बाद ही 15 हजार रुपये की सीमा पूरी हो जाती थी, जिसके चलते शिकायत की गई है।
यह भी पढ़ें | बेटी से बलात्कार करने वाला पिता गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब डीजीपी (जेल) हरप्रीत सिंह सिद्धू (Harpreet Singh Sidhu) ने बताया, ‘सिद्धू ने जेल अधिकारियों को जानकारी दी है कि एक साथी कैदी ने उनके कैंटीन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है। इस संबंध में मामले की पुष्टि की गई और साथी कैदी को सिद्धू के वार्ड से शिफ्ट किया गया है।’ हालांकि, उन्होंने सिद्धू के साथी कैदी के साथ बहस की खबरों का खंडन किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कैदियों को शिफ्ट करना सामान्य जेल रुटीन है। सिद्धू की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है।’
पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सिद्धू की झगड़े की खबरों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘कोई झगड़ा नहीं हुआ है। यह 4 दिन पुराना मामला है। हर कैदी को कार्ड जारी किया जाता है। सिद्धू का कहना है कि कैदी ने उनके कार्ड पर अपने लिए राशन ले लिया था। ऐसी खबरें चलाने वाले चैनलों के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया जाएगा।’